Basti News: स्वदेशी डेयरी उत्पाद से स्वास्थ्य को लाभ : आनंदीबेन

नया सवेरा नेटवर्क

बस्ती। एक दिवसीय दौरे पर बस्ती पहुंची प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आडिटोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाला डेयरी प्रोडक्ट के शुद्धता की गारंटी नहीं होती है। अपने देश की गाय चारा खाकर दूध का उत्पादन करते हैं। जिससे स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

बेटियां सुरक्षित हैं तो समाज सुरक्षित है। बेटियों के चिकित्सा और सुरक्षा को लेकर समाज को अपनी जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है। साथ ही बेटियों की चिकित्सा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें | भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि-पूजन की पांचवीं वर्षगांठ पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस प्रकार से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। किसी भी उत्पाद के लिए हमें विदेश का मुंह देखने के बजाय अपने घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ उनके संरक्षण और संवर्धन को लेकर कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वदेशी सामानों का उपयोग करना चाहिए। खासतौर पर डेरी प्रोडक्ट को लेकर चिंता व्यक्त करते उन्होंने कहा कि विदेशों में गाय भैंस अनेक प्रकार का केमिकल और दवाओं के साथ मांस तक इस्तेमाल किया जाता है। जो स्वास्थ्य के लिए घातक है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें