Bareilly News: मदारी हुजूर फातेह अजमेर का तीसरा उर्स परतापुर में 7 से 9 सितंबर को

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। परतापुर में तीन दिवसीय उर्से मदारी हुजूर फ फातेह का 7 से 9 सितम्बर को होगा। इसका पोस्टर भी जारी किया गया। इस उर्स में मुसलमानों को तालीम व मुख्य धारा से जोड़ने का एजेंडा भी तैयार किया जाएगा। उपजा प्रेस क्लब में तहरीक ए मदारियत कौंसिल आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सय्यद इंतेखाब आलम ने यह जानकारी पत्रकारों को  दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सय्यद इंतेखाब आलम ने बताया कि उर्से मदारी हुजूर फातेह अजमेर के सिलसिले में  उर्स को लेकर  बताया की सात आठ व नो सितंबर 2025 को परतापुर में होने वाले उर्स का आगाज सात सितंबर को सुबह कुरान ख्वानी, दोपहर को जुलूस, परचम कुशाई, शाम को मन्नतों के चिराग जलाए जाएंगे। रात में नातिया मुशायरा होगा।

यह भी पढ़ें |  Muumbai News: करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 26 अगस्त को खुलेगा

आठ को कुरान खानी के साथ दिन में चादरों और गागरो का जुलूस निकाला जाएगा। रात में अजीमो शान कांफ्रेंस में मुसलमानों को तालीम व मुख्य धारा से जोड़ने का एजेंडा तैयार किया जाएगा। नो सितम्बर को 3 बजकर 21 मिनट पर कुल की रस्म अदा की जाएगी। इस अवसर पर डॉ सैयद इंतखाब आलम, दरगाह प्रबंधक, सैयद जिलले मोहम्मद सज्जाद नसीन, डॉ सय्यद जावेद आलम, फराद सुल्तान, प्रवेज खान, अरबाज अली, कलीम, फरीद अली, ताहिर अली, रिजवान सैयद, सादकर आलम जिब्रान आलम आदि मौजूद रहे। 


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें