Bareilly News: जन्माष्टमी बाद 136वीं दधिकांदो की शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकली

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। पुराना शहर बरेली में श्री सीताराम मंदिर कटरा चांद खां से  चन्द्रनगर धार्मिक समिति द्वारा 136वीं दधिकांदो शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ महानगर में निकालती आ रही है इस वर्ष बीजेपी कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं महापौर उमेश गौतम ने वृंदावन से आए राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतार कर एवं झंडी दिखाकर दधिकांदो की शोभा यात्रा का शुभारंभ कराया। चन्द्रनगर धार्मिक समिति द्वारा श्री सीताराम मंदिर कटरा चांद खां से बरेली में 136 वी यह प्राचीन दधिकांदो की यात्रा में परंपरागत बैलगाड़ी पर सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण बरेली शहर भ्रमण करने को निकले। 

कुछ देर तक महापौर उमेश गौतम ने दधिकांदो की बैलगाड़ी को हांका। मुख्य अतिथि विधायक संजीव अग्रवाल ने कृष्ण जन्माष्टमी के बाद श्री सीताराम मंदिर कटरा चांद खां में  विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर दधिकांदो की शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने  शोभायात्रा में उपस्थित रह कर पैदल चलते रहे। कटरा चांद खां में पूजन के बाद परंपरागत दधिकांदो की यात्रा की शुरुआत हुई। दधिकांदो की शोभा यात्रा में सबसे आगे राधा-कृष्ण का रथ व इसके पीछे गणेश भगवान, शिव-पार्वती, राम दरबार, माता दुर्गा समेत अन्य झांकियां थीं। झांकियों के पीछे डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली चल रही थी। दधिकांदो की इस शोभायात्रा के दौरान हनुमान अखाड़े ने कई जगह लाठी, तलवार से करतब दिखाए। इस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। 

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर दधिकांदो की  शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी दधिकांदो की शोभायात्रा पर सौहार्द के फूल बरसाए। बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल, राज बहादुर सक्सेना, दिनेश दद्दा, केशव गुप्ता, अरूण कश्यप, डॉ विनोद पागरानी, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, रूपेन्द्र पटेल, अमरीश कठेरिया, पार्षद अजय रत्नाकर, छंगामल मौर्य, चन्द्र पाल राठौर, राजेश पटेल  जयदीप चौधरी, ठाकुर ओमप्रकाश रविन्द्र गुप्ता सुशील गुप्ता आशीष सक्सेना, मोनू आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाना गौरवपूर्ण : कृपाशंकर सिंह

सीताराम मंदिर से शुरू होकर यात्रा ईसाइयों की पुलिया, मठिया गुलाबबाड़ी, जगतपुर, मीरा की पैठ, बुखारपुरा पानी की टंकी, गंगापुर, नाग पंचमी मेला मैदान, श्यामगंज बाजार, नगर निगम, कालीबाड़ी, सिंधुनगर गेट होते हुए रात में कटरा चांद खां पहुंचकर विश्राम हुई।  शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।  इसके अलावा हरुनगला में भी दधिकांदो की शोभायात्रा निकाली गई।  निर्भय सक्सेना

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें