Bareilly News: ऐतिहासिक महाभारत कालीन अहिच्छत्र के आंवला में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने किया लोधी समाज के बीजेपी नेताओं का जमावड़ा

निर्भय सक्सेना@  नया सवेरा 

बरेली। ऐतिहासिक महाभारत कालीन अहिच्छत्र के आंवला में स्थानीय बीजेपी विधायक एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने  जन्माष्टमी के दिन देश प्रदेश के लोधी समाज के बीजेपी नेताओं का जमावड़ा किया। मौका था आंवला में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण ।     लोधी समाज के नेताओं के साथ मंच से  लोधी समाज को नशा, जुआ, नशा आदि से दूर रहकर शिक्षा की ओर अग्रसर होने और आगे समाज में एकजुट होकर व समस्त हिंदू समाज को बीजेपी के समर्थन में संगठित होने की अपील भी की गई पर इस जमावड़ा का सीधा संदेश  लोधी समाज की एकता को बीजेपी नेतृत्व को दिखाना भी बताया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आंवला नगर के रेलवे स्टेशन रोड तिराहे पर डिग्री कॉलेज के निकट वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण के बाद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर  मंच से बोलते हुए वक्ताओं ने वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी  के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुनाया गया। उनके द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान को भी याद दिलाया गया। 

उन्होंने कहा कि मैं रास्ते में आ रही थी यहाँ शाहजहांपुर नाम का जिला मिला। शाहजहांपुर अच्छा नहीं लगता यू पी के  मुख्यमंत्री योगी जी से अनुरोध है की इसके लिए कोई नया नाम प्रस्तावित करें । अब यहाँ मैं दोबारा यह शाहजहांपुर नाम सुनना भी नहीं चाहती। भाजपा ने लोधी समाज से दो- दो मुख्यमंत्री भी दिए हैं। लोधी समाज ही पहला समाज था जिसने भाजपा को प्लेटफार्म दिया है। इसके पहले भाजपा की छवि पिछड़ों के हितैषी के रूप में नहीं थी। लोधी समाज ने भाजपा को मंच दिया जिसकी वजह से भाजपा अपना विस्तार कर सकी। भाजपा ने लोधी समाज का सम्मान रखा तो लोधियों ने भाजपा का मान रखा। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय  कल्याण सिंह बब्बर शेर थे, जिन्होंने राम भक्तों का संरक्षण किया था।अपनी यूपी सत्ता की चिंता भी नहीं की। 

अब हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए पिछड़ों और दलितों को आगे आना होगा। समाज और सत्ता में उन्हें बराबर की भागीदारी देनी होगी। सत्ता, समाज और शासन में निर्णायक भागीदारी के लिए अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बहुत काम किया था। 

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी बचपन से तलवार से खेलती थी। लोधी समाज धोखा तो खा लेगा लेकिन धोखा देने का काम नहीं करेगा। हमारा समाज मेहनतकश समाज है। जाति के नाम पर हिंदू समाज को बाँटने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। हमें इन चक्करों में नहीं पड़ना है। हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए पिछड़ों और दलितों को आगे आना होगा। 

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी  की जयंती पर आंवला में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण उमा भारती दीदी द्वारा किया जा रहा है। यह क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा की लोधी समाज सबको साथ लेकर चलने वाला संगठन है। जिसने देश और प्रदेश के विकास में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। लोधी समाज ने देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया है। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का भी अभिनंदन किया।साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है। 

अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के अध्यक्ष एवं सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की पूरी भूमिका कल्याण सिंह और उमा भारती जी के नेतृत्व में रची गई। उनके ही प्रयासों से आज भव्य मंदिर बनने से पूरे हिंदू समाज का मस्तक आज विश्व में ऊँचा हुआ है । यह लोधी समाज के नेता नहीं थे ये सबके नेता थे। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: संजय उपाध्याय की दही हंडी में शामिल हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

यू पी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के पूर्व सांसद पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि लोधी समाज को आगे ले जाना है तो हमें एक होना होगा, राजनैतिक विचार भले अलग-अलग हो सकते हैं। 

यू पी के सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने कहा कि आज हम वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती मना रहे हैं, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पीएसी में तीन महिला बटालियन बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें एक वीरांगना झलकारीबाई , वीरांगना अवंतीबाई और वीरांगना उदादेवी के नाम पर होगी।

विधायक एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा के अध्यक्ष विपिन कुमार डेविड ने कहा कि राजनीति में भागीदारी लेने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा। प्रदेश में लोधी समाज को अभी और बड़ी जिम्मेदारी संभालनी है। 

पूर्व सांसद घनश्याम लोधी ने कहा कि संगठित समाज से ही बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है इसलिए लोधी समाज को एकजुट रहना होगा और अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। 

पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि कल्याण सिंह जी के बाद उमा भारती दीदी ने लोधी समाज का नेतृत्व किया है। आज वे आंवला में आई हैं तो मंत्री धर्मपाल सिंह की वजह से। 

इस अवसर पर यू पी के वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना, शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा, महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद, सांसद मुकेश राजपूत, विधायकगण लक्ष्मी पटेल, हरीश शाक्य, एमपी आर्या, हरिओम वर्मा, वीरेंद्र लोधी, महाराज सिंह, राघवेंद्र शर्मा, विवेक कुमार वर्मा, महेश गुप्ता, डीसी वर्मा, जवाहरलाल राजपूत, बृजभूषण राजपूत, महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जयपाल सिंह व्यस्त, राजबाला, बाबूराम पासवान, संजीव अग्रवाल, श्री गंगाचरण राजपूत, छोटालाल वर्मा, हरिप्रकाश, पूर्व सांसद घनश्याम लोधी एवं धर्मेंद्र कश्यप ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद, सांसद मुकेश राजपूत, विधायकगण लक्ष्मी पटेल, हरीश शाक्य, एमपी आर्या, हरिओम वर्मा, वीरेंद्र लोधी, महाराज सिंह, राघवेंद्र शर्मा, विवेक कुमार वर्मा, महेश गुप्ता, डी सी वर्मा, जवाहरलाल राजपूत, बृजभूषण राजपूत, महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जयपाल सिंह व्यस्त, राजबाला, बाबूराम पासवान, संजीव अग्रवाल, श्री गंगाचरण राजपूत, छोटालाल वर्मा, और प्रसाद, पूर्व सांसद घनश्याम लोधी एवं धर्मेंद्र कश्यप ने भी अपने विचार रखे। 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें