Jaunpur News: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ वातावरण व हरित भविष्य के लिए मिलकर करें कार्य : डा. गोरखनाथ पटेल

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने तथा स्वच्छता की भावना को समाज में स्थापित करने के लिए पीएमश्री विद्यालय अमरौना में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा तथा नामांकन अभियान का संयुक्त आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, उप जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्रनाथ यादव उपस्थित थे। 

इसके अलावा जनपद के सभी  विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी सम्मिलित हुए। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि, शिक्षकों, छात्र तथा अन्य अधिकारियों द्वारा मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण के इस सामूहिक प्रयास ने विद्यार्थियों के भीतर प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना का एहसास कराया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम-एसपी ने एडीजे प्रथम संग किया जिला कारागार का निरीक्षण

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली, नारे, लेखन व पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 

इस अवसर पर 10 नए बच्चों का नामांकन बीएसए द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीएसए डा. पटेल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ वातावरण व हरित भविष्य के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश राम, वरिष्ठ सहायक अध्यापक श्याम नारायण यादव, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी, मंत्री संतोष सिंह, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय यादव, पारसनाथ यादव व ग्राम प्रधान, अभिभावकगण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें