Jaunpur news: सूक्ष्म उद्यम सखी चयन परीक्षा में 680 महिलाओं ने लिया भाग

Jaunpur news 680 women participated in the micro enterprise Sakhi selection examination

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सूक्ष्म उद्यम सखी के चयन हेतु जनपद-जौनपुर के समस्त विकास खण्ड से एन.आई.सी. की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। प्रत्येक विकास खण्ड में 16 उद्यम सखियों का चयन किया जाना प्रस्तावित था जिसके आधार पर प्रति उद्यम सखी पर तीन आवेदन प्राप्त किये जाने थे, जिसके अनुरूप प्रति विकास खण्ड 48 की दर से कुल 1008 आवेदन 336 उद्यम सखी हेतु प्राप्त किये जाने थे जिसके सापेक्ष जनपद में कुल 827 आवेदन प्राप्त हुए 03 जुलाई 2025 को प्रत्येक विकास खण्ड पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़ें | Lucknow News: यूपी में मक्का की उत्पादकता में वृद्धि और किसानों को जागरूक करने पर योगी सरकार का जोर

समस्त प्राप्त 827 आवेदन के सापेक्ष 680 आवेदकों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के सतत अनुश्रवण एवं दिशा निर्देश में समस्त विकास खण्ड में सकुशल परीक्षा सम्पन्न की गयी। सफल परीक्षा संखलन में परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., उपायुक्त (स्वतः रोजगार) सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों का अहम सहयोग रहा।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें