Jaunpur News: 02 वांछित अभियुक्तों को मय आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतीश सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ गिरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ के नेतृत्व में थाना मडियाहूँ पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 292/25 धारा 115(2)/118(1)117(2)352/110/105 बी.एन.एस. से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.मोनू गौतम पुत्र राजेश गौतम 2.सूरज उर्फ नन्हकू गौतम पुत्र रामचन्दर निवासीगण ग्राम परसथ थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर को बह्द ग्राम बेलवा बाजार से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

9thAnniversary: PWD ठेकेदार, सिद्दीकपुर उपेंद्र मिश्रा की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें