Jaunpur News: शाकाहार सदाचार रह करें मद्य निषेद: पंकज महाराज

मई गांव में जयगुरुदेव सन्त निरंकारी समागम में उमड़ी भक्तों की भीड़

नया सवेरा नेटवर्क

बक्शा, जौनपुर। संत निरंकारी धर्म प्रचारक पंकज महाराज ने कहा कि हमें शाकाहार सदाचार रह मद्य निषेद से दूर रहना है। जीवन का सद्पयोग करने के साथ गुरु, पिता एवं माता की सेवा करना है। पंकज महाराज शाकाहार सदाचार मद्यनिषेध तथा आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के तहत गुरुवार को बक्शा विकास खण्ड के मई गांव में आयोजित सत्संग समागम में भक्तों के बीच अपने संबोधन में कही। उन्होंने प्रवचन के दौरान कहा कि जब हम इस संसार में पैदा होते है तो कोई जाति बिरादरी नहीं रहती। सिर्फ नंगे बदन मुठ्ठी बंधी रोते हुए जन्म लेते हैं बाद में परमपिता परमात्मा द्वारा मन, बुद्धि और चित्त से हमारे अन्दर चेतना आ जाती है नामकरण हो जाता है, कर्म के अनुसार हमारी जाति बन गई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शांति भंग में 10 गिरफ्तार

 धीरे-धीरे हमारा फैलाव दुनिया में हो गया। समय के साथ परिवार व नात रिश्तेदार हो गए, जमीन जायदाद हासिल कर लिए परन्तु श्वांसों की पूंजी एक निश्चित समय के लिए ही मिली है। समय पूरा होते ही यमदूत आयेंगे और इस शरीर से जीवात्मा को निकाल कर अलग कर देंगे। उस समय न जमीन जायदाद काम आयेगी और न जाति बिरादिरी काम आयेगी। जीवात्मा के निकलते ही यह शरीर आपका माटी का पुतला रह जायेगा कोई भी सगा सम्बन्धी अब आपके इस शरीर को 24 घण्टे भी घर में रखने को तैयार नहीं होगा। इस दौरान ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र बिन्द, आयोजक डॉ. ओंकार प्रजापति, सूरज अग्रहरि, बजरंगी, संतोष कुमार दूबे, मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह रामसहाय बब्बर, कृपाशंकर अग्रहरि, राजबहादुर यादव, अवधेश दुबे, जगदीश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें