Jaunpur News: यूजीसी नेट/जेआरएफ में दो सगे भाइयों की मिली सफलता

दोनों को सिविल सेवा में जाने का है सपना

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के युनुसपुर गांव के 2 सगे भाइयों मोहम्मद जैद और मोहम्मद सैफ ने यूजीसी-नेट और जेआरएफ परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है। दोनों की सफलता की खबर जैसे ही फैली, गांव में बधाइयों का तांता लग गया। लोगों ने घर जाकर मिठाई खिलाई और दोनों युवकों को गले लगाकर आशीर्वाद दिया। मोहम्मद जैद और मोहम्मद सैफ एक साधारण किसान परिवार से हैं। उनके पिता सानुल्लाह किसानी और छोटा-मोटा कारोबार कर परिवार का पालन करते हैं। 

जैद और सैफ ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव के एक मदरसे से की थी। इसके बाद जैद ने खेतासराय के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल और सर्वोदय इण्टर कॉलेज से इण्टरमीडिएट किया। उन्होंने टीडी कॉलेज, जौनपुर से राजनीति शास्त्र में स्नातक और परास्नातक किया। सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही उन्होंने यूजीसी-नेट की परीक्षा दी और 300 में से 210 अंक लाकर सफलता प्राप्त की। वहीं छोटे भाई मोहम्मद सैफ ने नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए किया। वर्तमान में वह दिल्ली से एमए कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऐतिहासिक अलम नौचंदी और जुलूस-ए-अमारी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

इसी दौरान उन्होंने जेआरएफ परीक्षा दी और 300 में से 248 अंक प्राप्त कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन हुआ है। जैद और सैफ का सपना है कि वे आगे चलकर सिविल सेवा में जाएं और देश की सेवा करें। दोनों इस समय ऑनलाइन कोचिंग और लाइब्रेरी के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों में भी यदि लगन और मेहनत हो, तो कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।

9thAnniversary: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें