Jaunpur News: थाना गौराबादशाहपुर द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Jaunpur News 03 warranty accused arrested by police station Gaurabadshahpur.

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा  मुकदमा नं0 1104/13 धारा 323/325/504 भा0द0वि0 में जारी वारण्टी के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण 1.बैजनाथ पुत्र स्व0 फिरतु ग्राम महिमापुर कुण्डी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष 2.आकाश  पुत्र स्व0 फिरतु ग्राम महिमापुर कुण्डी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को उनके घर से समय 07.10 बजे व मा0 न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवारीक न्यायालय प्रथम जनपद आजमगढ जारी स्थाई वसुली वारण्ट संम्बंधित मुकदमा नं0 387/2019 धारा 128 सी0आरपी0सी0 से सम्बन्धित वारण्टी रविन्द्र चौहान पुत्र लल्लन उर्फ लाला चौहान ग्राम जमुवारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 41 वर्ष को उनके घर से समय 08.10 बजे दिनांक 13.07.2025 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | ट्रंप के टैरिफ वार पर जग हंसाई- दुनियाँ से दुश्मनी की नौबत आई ?- नोबेल शांति पुरस्कार पाने की चांस घटाई?

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें