Prayagraj News: वृक्ष धरा के भूषण, करते दूर प्रदूषण
गांव-गांव गली-गली वृक्षारोपण की लहर चली–"स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ भविष्य!
अथर्वन फाउंडेशन का इस वर्ष मानसून में 5100 पौधारोपण का संकल्प
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रविवार को जनपद के ककरा दुबावल स्थित "महर्षि दुर्वासा आश्रम" एवं महर्षि दुर्वासा इंटरमीडिएट कॉलेज में 341 विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण किया गया। आशुतोष मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक गिरीश पाण्डे के नेतृत्व एवं कृष्ण प्रकाश मिश्रा एवं अधिवक्ता सिद्धार्थ मिश्रा के संयोजन में वृक्षारोपण हुए।
पौधारोपण में प्रमुख रूप से आम,जामुन,मधुनाशिनी, अमलतास, गुलमोहर, इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए गए।इस मौके पर अथर्वन फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, सचिव डॉ. कंचन मिश्रा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सदस्य अधिवक्ता अंकित पाठक, हेमन्त कुमार, अर्चना वर्धन, मधु गुप्ता, संयोजक नमामि गंगे राजेश शर्मा सहित स्थानीय निवासी नंदन गुप्ता, शिवकुमार, सचिन, रचित कुमार जनसमुदाय उपस्थिति रही।
अथर्वन फाउंडेशन का संकल्प
"हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते देखने की जिम्मेदारी भी निभाना है। आने वाले वर्षों में फाउंडेशन अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ हरियाली के विस्तार और पर्यावरणीय चेतना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्य करता रहेगा।"
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]() |
विज्ञापन |