Jaunpur News: परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों के मर्जर/पेयरिंग के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बदलापुर विकासखंड के प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक   रमेश चंद्र मिश्र के प्रतिनिधि  गंगा प्रसाद सिंह  को सौंपा। विधायक की अनुपस्थिति में उनके पार्टी कार्यालय स्थित श्री कमलम पर ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। सोफे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार कम छात्र संख्या का हवाला देकर प्रदेश के 5000 विद्यालयों को मर्ज कर रही है जो गलत है। ऐसे में जरूरतमंद ग्रामीणों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। क्योंकि ऐसे  बच्चे मर्ज किए गये दूर के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने बिल्कुल नहीं जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ. अनुरागी की पुस्तक ज्ञानगंगा श्रीमद्भगवतगीता को मिली लोकप्रियता 

आखिर ऐसे बच्चों के लिए सरकार की क्या व्यवस्था है। सरकार के इस फैसले का शिक्षक संघ कड़ा विरोध कर रहा है। इस अवसर पर संगठन के तहसील प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, ब्लॉक मंत्री दिवाकर दुबे, कोषाध्यक्ष बजरंग बहादुर गुप्ता,उमेश चतुर्वेदी, रमाशंकर सरोज, अनिल कुमार दुबे, जयप्रकाश तिवारी, गुरुदयाल सिंह, बिजेंद्र शर्मा, उत्कर्ष सिंह,सुनील कुमार मिश्र, रमाकांत चौरसिया, सत्यप्रकाश दुबे तथा रमेश यादव सहित अन्य शिक्षक साथियों ने उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराया।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें