Jaunpur News: तिहरे हत्याकांड में परिजनों को समाजवादी पार्टी ने सौंपा 2 लाख का चेक

Jaunpur News: तिहरे हत्याकांड में परिजनों को समाजवादी पार्टी ने सौंपा 2 लाख का चेक

दलित समाज के तिहरे हत्याकांड के परिवार के साथ है पार्टी : राकेश मौर्य

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद के चर्चित दलित समाज के तिहरे हत्याकांड पर पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को भेजकर घटना की जानकारी ली थी। समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के माध्यम से पीड़ित परिवार के स्व. लालजी गौतम की पत्नी प्रभावती एवं स्व. गुड्डू गौतम की पत्नी सरिता राव निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, कांध विकास खंड धर्मापुर विधानसभा क्षेत्र ज़फराबाद के नाम चेक के माध्यम से दो लाख की आर्थिक मदद भेजा। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित दलित परिवार के लिए छोटी सी मदद भेजी है भविष्य में भी समाजवादी पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। 
सरकार बनने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देकर परिवार के दुख बांटने का काम करेगी। इस मौके पर सांसद प्रिया सरोज, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती संगीता यादव, डॉ. अवधनाथ पाल, आरिफ हबीब, राजेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, डॉ. सरफराज़ खान, गुलाब यादव, कपिल यादव, रत्नाकर चौबे, विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, तौफीक अंसारी, प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, घनश्याम यादव, रमाशंकर, जयहिंद यादव प्रधान, वीरू यादव आदि सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें