Jaunpur News: चोरों के साथ मुठभेड़, 85 पीतल का घंटा बरामद
2800 रुपए नगद, तमंचा, कारतूस, मोबाइल बरामद किया गया
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्वाट टीम जौनपुर, थाना तेजीबाजार, थाना खुटहन और थाना सुजानगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मैजिक गाड़ी, एक मोटर साइकिल चोरी की। एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल व चोरी किया हुआ 85 घंटा पीतल व कुछ घंटा को बेचकर कुल 2800 रुपया नगद बरामद किया गया।
बुधवार की सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सुजानगंज टीम के साथ गौरीशंकर मंदिर पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों तथा अपराधियों की चेकिंग कर रहे थे कि वहीं पर स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी उप निरीक्षक मनोज सिंह मय टीम तथा थाना खुटहन के उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव मय हमराह के मौके पर आ गये। पुलिस टीम वांछित अपराधियों तथा अपराध की रोकथाम के सम्बंध में बातचीत की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा आकर बताया गया कि ग्राम बारा थाना सुजानगंज के पास में उमरपुर नहर की तरफ जाने वाले रास्ते के तरफ दो बाइक पर सवार 4 व्यक्ति तथा एक व्यक्ति टाटा मैजिक चार पहिया गाड़ी से आपस में घंटा चोरी करने तथा चोरी के घंटे को बेचने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ ग्राम बारा के पास पहुंची कि मुखबिर द्वारा उन लोगों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह वही लोग है और वह वहां से चला गया। बदमाश पुलिस टीम को आते हुए देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवार 4 व्यक्ति मौके से भागने लगे। भागने के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश नहर की तरफ जाने वाले रास्ते के बीच खड़ंजा से नीचे बाइक फिसल जाने से गिर गये। निचे गिरे हुए एक बदमाश द्वारा पुनः चलायी गयी गोली थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेन्द्र कुमार सिंह के पास से निकली इसी बीच में एक बदमाश मौके से भागने लगा। बदमाश द्वारा गोली चलाने के उपरांत थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी गयी। एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगी थी तथा एक भागे बदमाश को वहीं कुछ दूर पर चरी के खेत से करीब 100 कदम जाते-जाते पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुगराबादशाहपुर पुलिस ने एक वारन्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाश से नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजेश गौतम पुत्र फूलचन्द गौतम निवासी ग्राम कोटिला मुरादपुर थाना बदलापुर जिसके कब्जे से एक तमंचा तथा 1 जिंदा कारतूस व 1500 रुपया बरामद किया गया। दूसरे ने अपना नाम पप्पू उर्फ प्यारे लाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया जिसके कब्जे 1300 रुपया बरामद किया गया तथा अन्य भागे हुए बदमाश के बारे में पूछने पर बताये कि एक मोटरसाइकिल से दो लोग जो भागे है उनका नाम क्रमशः रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक पुत्र राम प्रकाश दूबे निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन एवं अरुन उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा पुत्र छोटे लाल निवासी बरचौली (रामगंज) थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ है।
मैजिक चालक के सम्बंध में पूछा गया तो बताया कि मैजिक हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव पुत्र श्याम नारायण अग्रहरि थाना कोईरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर चला रहा था तथा हरि श्याम अग्रहरि हम लोग के द्वारा चोरी किया हुआ घंटा खरीदता है। इसी बीच अन्य पुलिस टीम थानाध्यक्ष तेजीबाजार मय हमराह द्वारा मैजिक वाहन को ग्राम बारा में बगीचे के पास से पकड़ लिया। मैजिक तथा बदमाश की तलाशी ली गयी तो मैजिक में 3 बोरे में चोरी किया घंटा कुल 85 अदद मिला। सभी पकड़े गये बदमाश को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय भोर में गिरफ्तार करके घायल बदमाश को ईलाज के लिए सरकारी वाहन से सीएचसी सुजानगंज भेजा गया जहां से घायल बदमाश के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर इलाजरत है।