जौनपुर में कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्रावण मास में पड़नें वाले सोमवार जिनमें डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी- दिनांकः14/07/2025, 21/07/2025, 28/07/2025, 04/08/2025 जनपद के निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार शायं 20:00 बजे से मंगलवार सुबह 08:00 बजे तक रहेगा। जनपद के निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार शायं 20:00 बजे से मंगलवार सुबह 08:00 बजे तक रहेगा-
1- बक्शा हाईवे अलीगंज तिराहा डायवर्जनः- बक्शा, बदलापुर व सिंगरामऊ से आने वाले कावंरिया व उनके वाहन को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
2- चाँदपुर हाईवे डायवर्जनः- मड़ियाहू व रामदयालगंज से आने वाले कावंरिया व उनके वाहन को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
3-हौजखास हाईवे कट डायवर्जनः- जफराबाद से आने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
4-पकड़ी तिराहा हाईवे डायवर्जनः- मुंगराबादशाहपुर,मछलीशहर व सिकरारा से आने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
5-शिवापार हाईवे डायवर्जनः- रामदयालगंज से आने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
6-मड़ियाहूँ तिराहा डायवर्जनः- मड़ियाहूँ से वाराणसी रोड पर जाने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को जलालपुर होते हुए त्रिलोचन महादेव व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
7-कस्बा मुगराबादशाहपुर डायवर्जनः- कस्बा मुगराबादशाहपुर जौनपुर के तरफ जाने वाले वाहनों को सरोखनपुर तिराहा से वाराणसी की तरफ व प्रतापगढ़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
8-बदलापुर कस्बा डायवर्जनः- कस्बा बदलापुर से सुजानगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा ।
यह भी पढ़ें | UP News: योगी सरकार के शिक्षा सुधारों को फिर मिली न्यायिक मान्यता
9-पचहटिया तिराहा डायवर्जनः- जौनपुर शहर की तरफ आने वाले वाहनों को केराकत की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जो थाना गद्दी होते हुये वाराणसी जायेगें ।
10-आशीर्वाद होटल औद्योगिक क्षेत्र डायवर्जनः- त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर हाईवे की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
11- त्रिलोचन महादेव हाईवे तिराहा डायवर्जनः- त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर हाईवे की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
12- सुजानगंज तिराहा, मछलीशहर डायवर्जनः- सुजानगंज की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ड किया जायेगा ।
13-वाजिदपुर तिराहा डायवर्जनः- आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को जगदीशपुर कासिंग की तरफ नही जाने देकर, इनको पालिटेक्निक चौराहा से बाहर-बाहर हाईवे की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
![]() |
Ad |