Jaunpur News: रिटायर्ड कानूनगो के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी कॉलोनी, हुसेनाबाद में रिटायर्ड कानूनगो सुबास श्रीवास्तव के इकलौते बेटे 32 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया। जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। राहुल की पत्नी की चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि राहुल की शादी पिछले साल 12 जुलाई को धूमधाम से हुई थी और दो महीने पहले ही वह पिता बना था। मां-बाप के इकलौते बेटे और एक बहन के भाई राहुल के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उसकी असामयिक मौत से परिवार बुरी तरह टूट गया है। माता-पिता बेसुध हैं और पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस गंभीरता से जांच रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। राहुल की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि वह मिलनसार और जिम्मेदार युवक था। उसके इस कदम से हर कोई स्तब्ध है।