Mumbai News: रवि व्यास ने की सार्वजनिक शौचालयों में पानी सप्लाई न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। सार्वजनिक शौचालयों में पानी सप्लाई न करने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर मनपा कड़ी कार्रवाई करें, ऐसी मांग मीरा भायंदर भाजपा (145) विधानसभा चुनाव प्रभारी एड. रवि व्यास ने की है औऱ इस संदर्भ में मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा को लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा है. रवि व्यास का कहना है कि भायंदर के प्रभाग क्रमांक 1के गणेश देवल नगर, जय अंबे नगर 1औऱ 2,नेहरू नगर, शास्त्री नगर, भोला नगर,बाबासाहेब आंबेडकर नगर,मुरधा खाड़ी जैसे झोपड़पटी इलाकों से महिलाओं द्वारा मिल रही शिकायतों के मुताबिक सुबह के समय शौचालय में कार्यरत कर्मचारी ठेकदार के इशारे पर पानी देने से इंकार करते है. जिसके चलते महिलाओं को घर से पानी की बाल्टी लेकर जाना पड़ता है जो एक तरह से अपमानित करने वाला औऱ हीन भावना का निर्माण करता है. जबकि ठेकदार को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार शौचालय में पानी सप्लाई औऱ उसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी पूरी तरह ठेकेदार की है, फिर भी ठेकेदार नियमों का पालन ना करते हुए हज़ारों नागरिकों को मूलभूत सुविधा से वंचित रख रहे है.रवि व्यास की मांग है कि ठेकेदार के इस अमानवीय औऱ लापरवाही पूर्ण रवैये पर मनपा आयुक्त त्वरित कार्रवाई करें औऱ सभी मनपा सार्वजनिक शौचालय में पानी सप्लाई सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इस परेशानी से राहत मिले. गौरतलब है कि हाल में ही एक मनपा सब- कांट्रेक्टर ने नये शौचालय के निर्माण कार्य के बिल का भुगतान नहीं किये जाने की वजह से स्वतः ही उसे तोड़ डाला था जिससे प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. रवि व्यास ने स्पष्ट किया है कि आबादी के हिसाब से पूरे देश में स्वच्छता में प्रथम क्रमांक हासिल करने वाली महानगरपालिका की साख पर इस तरह के कृत्य से बट्टा लग रहा है औऱ इसलिए मनपा आयुक्त इस तरह की गंभीर शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए औऱ आम जनता को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लोकगायक आशीष पाठक के पिता का निधन