Mumbai News: राजपुताना बिजनेस सम्मिट उत्तराखंड,एक नई दिशा में बढ़ता कदम

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अखंड राजपुताना सेवासंघ द्वारा राजपुताना बिजनेस सम्मिट उत्तराखंड का आयोजन सितंबर में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य व्यापार और उद्योग जगत में नए अवसरों को तलाशना और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है। इस सम्मिट के माध्यम से, संगठन व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्तियों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है, जहां वे अपने अनुभव और ज्ञान को साझा कर सकें।


बैठक की जानकारी


अखंड राजपुताना सेवासंघ मुंबई शाखा द्वारा होटल आरूसी अंधेरी पूर्व में उत्तराखंड के कार्यक्रम को बढ़ावा देने और मुंबई के उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष श्री रामविलास सिंह और राजपुताना बिजनेस सम्मिट के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अमर सिंह ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह दुर्गवंश ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी मंच से अपने उद्बोधन में समस्त उपस्थिति जनों से साझा की।

यह भी पढ़ें |  UP News: बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा की आस पूरी कराएगी योगी सरकार

नौकरी देने वाला समाज तैयार करने का लक्ष्य


ठाकुर आर पी सिंह दुर्गवंश ने कहा कि हम नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला समाज तैयार कर रहे हैं। इस सम्मिट के माध्यम से, संगठन युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करने और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।


सम्मिट की तिथि और स्थान


राजपुताना बिजनेस सम्मिट 13 और 14 सितंबर को उत्तराखंड के रामनगर में कार्बेट एलीगेंट रिट्रीट रिज़ॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय सम्मिट में देश भर के राजपूत उद्यमी एकत्रित होकर समाज को उद्यम परख बनाने पर चर्चा करेंगे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष का सार्वजनिक सत्कार


कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह को बिन मां बाप की दो बेटियों की धूमधाम से शादी संपन्न कराने के लिए सार्वजनिक सत्कार किया गया। यह आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें