Jaunpur News: कॉलेज के प्रधानाचार्य का अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ के रूप में हुआ चयन
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह का माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा पाठ्यक्रम समिति में अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किए जाने पर जैसे ही सचिव माध्यमिक परिषद के द्वारा बधाई पत्र प्राप्त हुआ पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल हो गया। विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य को बधाई दी। इस क्रम में वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि इससे विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य बधाई के पात्र हैं। आपके द्वारा पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया गया है। हम सभी विद्यालय परिवार की तरफ से आपको साधुवाद एवं बधाई देते हैं। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार छात्र छात्रा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपित गिरफ्तार