परम सुंदरि से 'परदेसीया' ने चुराया दिल, सचिन-जिगर का रोमांस वाला रॉकेट फिर से फुल स्पीड में

'Pardesiya' stole the heart of Param Sundari, Sachin-Jigar's romance rocket is back in full speed

नया सवेरा नेटवर्क

बॉलीवुड में इश्क़ का मौसम फिर से खिला है और इस बार दिलों में आग लगाने आया है "परदेसीया"। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरि का ये गाना सीधे दिल के तार छेड़ रहा है।

"सैयारा" की कामयाबी के बाद हिंदी फिल्मों में रोमांटिक तूफ़ान फिर से लौट आया है और परम सुंदरि उस तूफ़ान पर दिल थाम के सवार है। दिल की धड़कन बनकर सचिन-जिगर ने रचा है ऐसा संगीत जो एक तरफ़ रेट्रो वाली मोहब्बत है और दूसरी तरफ़ आज का टूटता-फूटता मॉडर्न प्यार।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मुंबई की विशेष अदालत के फैसले का बाबूभाई भवानजी ने किया स्वागत

इस मोहब्बती म्यूज़िक का दिल है सचिन-जिगर की जुगलबंदी। ये वही म्यूज़िक मास्टरमाइंड्स हैं जो पिछले दस साल से बॉलीवुड की धुनों को नया अंदाज़ दे रहे हैं। कभी झूमने वाला बीट, कभी आँखों में नमी लाने वाला मेलोडी और अब "परदेसीया" के ज़रिए फिर साबित कर दिया कि ये जोड़ी अलगे ही लेवल पर है।

सचिन-जिगर कहते हैं, “‘परदेसीया’ एक ऐसा जादुई गाना है जिसमें सब कुछ परफेक्ट बैठ गया। इमोशन, आवाज़, लिरिक्स और टाइमिंग। हमें कुछ ऐसा बनाना था जो नया भी लगे और सदियों पुराना भी। और जब सोनू निगम ने इसे गाया वो भी उनके जन्मदिन पर तो लगा जैसे सितारे भी हमारी टीम में हैं। उनकी आवाज़ में जो दर्द है वो कोई बना नहीं सकता। कृष्णकली की आवाज़ ने उसमें रहस्य और जादू जोड़ दिया। और अमिताभ भट्टाचार्य? वो शब्द नहीं लिखते, वो एहसास उकेरते हैं।”"रोमांस फिर लौट आया है और ‘परदेसीया’ हमारा लव लैटर है। चलो फिर से प्यार के साथ स्लो डांस करें”

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें