Jaunpur News: बदलता जौनपुर विषयक संगोष्ठी 1 अगस्त को

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सभागार में एक अगस्त को दिन में 11 बजे संस्कृति और इतिहास समेटे हुए साहित्य के परिप्रेक्ष्य में 'बदलता जौनपुर' विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर अख़बारनवीस प्रभात शिरकत करेंगे। यह जानकारी आयोजक एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने दी। उन्होंने बताया कि श्री सिंह के अलावा जनपद के निवासी एवं प्रदेश के मशहूर शायर 'अहमद निसार' की मौजूदगी अहम रहेगी। साथ ही कई नामचीन साहित्यकार, इतिहासकार, पत्रकार और फोटोग्राफर भी इस संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। पत्रकार सै. हसनैन क़मर दीपू ने बताया कि क़रीब चार दशक पहले बरेली में बतौर फ़ोटोग्राफ़र अपना करिअर शुरू करके कई अख़बारों में संपादक की ज़िम्मेदारी संभालते रहे। संपादक के तौर पर करीब चार दशक प्रभात का जौनपुर से ख़ास रिश्ता और लगाव रहा है। उनका पैतृक गांव शाहगंज के क़रीब है, लिहाजा जौनपुर शहर के इतिहास और समाज में उनकी दिलचस्पी हमेशा ही रही है। वह तीन अगस्त को हिन्दी भवन सभागार में साहित्यकार व विचारक अजय कुमार की स्मृति सभा में शामिल होंगे।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें