Jaunpur News: स्कूल चलो अभियान की न्यायपंचायत स्तरीय रैली का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय सेमलपुर, सिरकोनी में बृहद नामांकन, वृहद वृक्षारोपण तथा स्कूल चलो अभियान की न्यायपंचायत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी एसएमसी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रईस खान वरिष्ठ शिक्षिका का श्रीमती सुजाता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। रैली के दौरान शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर नामांकन तथा बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए जनसमुदाय को प्रेरित किया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
रैली में न्याय पंचायत राजेपुर के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा सेहमलपुर के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में नोडल शिक्षक संकुल अविनाश यादव, दीपक सिंह, अवधेश मौर्य, अजीत गुप्ता, अरुण सिंह, शालिनी सिंह, उदयभान यादव, रिचा सिंह, सुमन पाल, सुमन गौतम, संगीता यादव, पूजा मौर्य, कृष्ण कविता आजाद, निशा, राजेश कुमार सिंह, सुषमा यादव, सूरज यादव, सुधीर गौतम, विद्या भारती, केशव मौर्य, महेंद्र यादव, रितिका सिंह, प्रियंका सिंह, विजय शंकर यादव, पल्लवी गौड़, एवं सूर्य प्रकाश मौर्य आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रईस खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और फतेहपुर पेश कर रहे हैं विकास की नई मिसाल
विज्ञापन |