Jaunpur News: एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक : एके शर्मा
ठंड और बारिश में कमी पर जताई चिंता, जनता से पौधारोपण की अपील
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और धरती को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना जरूरी है। वे बुधवार को कम्मरपुर गांव में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत आयोजित वृहद वृक्षारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भले ही ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे विषय आम लोगों को जटिल लगें, लेकिन सर्दी में घटती ठंड और बरसात की कमी यह साफ संकेत दे रही है कि हमें पर्यावरण बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। 'एक पेड़ माँ के नाम' एक सांकेतिक भाव है अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने का, जिसका उद्देश्य जीवन को पोषित करने में माताओं की भूमिका का सम्मान करना है, वहीं अपने ग्रह को स्वस्थ बनाए रखने में अपना योगदान देना भी है।
विशिष्ट अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया और हर साल कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने भी संबोधन किया। अतिथियों का स्वागत विधायक श्री सिंह और अन्य विशिष्टजनों ने स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर किया। संचालन सलमान शेख ने किया, जबकि आभार डीएम डॉ. दिनेश सिंह ने व्यक्त किया। बताया कि जनपद में 54 लाख 96 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य है लेकिन इस संख्या को बढ़ाकर 60 लाख पौधे तक ले जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी, सीडीओ ध्रुव खड़िया, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, डीसी एनआरएलएम जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. उमेशचन्द्र तिवारी व कार्यक्रम अधिकारी राहुल मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिकरारा क्षेत्र में बाइक और टेंपो की भिड़ंत, युवती समेत चार घायल
इसी क्रम में विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल द्वारा एसडीएम तथा बीडीओ की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा ब्लाक मछली शहर के ब्लाक वारी गांव में पौधरोपण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों, समस्त विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में एक पौधा मां के नाम पर पौधरोपण किया गया।
बरसठी : बुधवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला ने ब्लॉक परिसर में आम, पीपल, बरगद व छितवन सहित सैकड़ों पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है। भू.सं.अ कमलजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष ब्लॉक क्षेत्र के समस्त गांवों में कुल 1 लाख 25 हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 65 हजार पौधों के रोपण किए जा चुके है। इस दौरान एडीओ आइएसबी दीप कुमार, एडीओ पंचायत मुन्नी लाल, बीएमएम विकास दुबे, सचिव आजाद यादव, महेंद्र यादव, तकनीकी सहायक चंद्र कुमार, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अजय सिंह, राजन पांडे उपस्थित रहे।
विज्ञापन |