UP News: स्कूल बस पलटने से नीचे दबकर एक बच्चे की मौत, कई घायल
नया सवेरा नेटवर्क
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में थानगांव के सुजातपुर गांव के पास एक स्कूली बस शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी चपेट में एक मासूम आ गया। वह बस के नीचे दब गया। वहीं बस अनियंत्रित होकर पलटने से बस सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस सवार बच्चो को सीएचसी भेजा। वहीं, बस के नीचे दबे मासूम को निकाला, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें | भारत ग्लोबल साउथ की अग्रणी आवाज़ के रूप में स्थापित होकर पश्चिम नेतृत्व वाली वैश्विक व्यवस्था क़ा विकल्प बनने की ओर?
महमूदाबाद के गोडैचा चौराहा पर सपा सरकार में मंत्री रहे नरेन्द्र वर्मा का सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान है। दोपहर करीब ढाई बजे बस वाहन सँख्या यूपी 34 टी 7620 छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर हलीमनगर की तरफ जा रही थी।तभी अचानक मियांपुरवा से रसूलपुर जाने वाले मार्ग पर ललकपुरवा के पास ललकपुरवा के मजरा ग्वारी निवासी शहनवाज ( 8) सड़क पार कर रहा था। यह क्षेत्र थानगांव थाना क्षेत्र में आता है। शहनवाज को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई।
बस शाहनवाज को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। शहनवाज बस के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर थानगांव थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला, रेउसा एसओ हनुमन्त तिवारी, सदरपुर इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा, रामपुर मथुरा इंस्पेक्टर कृष्ण नन्दन तिवारी पहुंचे। शहनवाज के शव को थानगांव पुलिस ने अपनी गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बस में सवार कई बच्चे भी घायल हुए हैं। जिनको सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया है।
|