Jaunpur News: ननिहाल में घुमने आए मासूम की सर्पदंश से मौत

Jaunpur News: ननिहाल में घुमने आए मासूम की सर्पदंश से मौत

नया सवेरा नेटवर्क

सरायख्वाजा,जौनपुर। थाना क्षेत्र के संदहां गांव में अपने ननिहाल घुमने आए एक 7 वर्षीय बालक की सर्पदंश से शनिवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

खुटहन थाना क्षेत्र के चकबडना(मरहट) के निवासी बृजलाल( गुडडू) ईट भट्टे पर दिहाड़ी करता है।शनिवार सुबह बृजलाल के ससुराल सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव से विनोद गौतम उनके घर पहुंचे थे।इस दौरान वह अपने भांजा आर्यन (7) को भी साथ लेकर वापस अपने गांव संदहा लेकर आ गए थे। शाम जब बच्चो के साथ घर के पास खंडहर के समीप खेल रहा था। तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसे पैर में डंस लिया और दीवार की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें | UP News:सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है एक पेड़ मां के नाम अभियान: योगी आदित्यनाथ

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उसे आनन-फानन में खेतासराय के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया।तभी परिजनों उसे शहर के दुसरे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया।इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर देर रात अपने गांव मरहट चले गए। घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है।परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें