UP News: गुरुओं को मिला गुरु एनएल शर्मा सम्मान
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर गुरु एन. एल. शर्मा शिक्षा सम्मान समारोह में आठ शिक्षकों को उनके शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुशीला गिरीश बालिका इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनमें प्रधानाचार्या प्रीति सक्सेना, रत्नेश सक्सेना, रवि नंदन सक्सेना, विनीता, प्रियंका, हरीश गंगवार, राजीव गुप्ता, आदया सक्सेना हैं।
यह भी पढ़ें | UP News: गुरुपूर्णिमा पर खाटूश्याम मंदिर में दिनभर रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
इनको स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद पागरानी, अनिल सक्सेना एडवोकेट, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रदीप माधवार, इन्द्र देव त्रिवेदी, प्रकाश चंद्र और उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने प्रदान किया। सुनील शर्मा, निर्भय सक्सेना, अरुणा सिन्हा, वेद प्रकाश सक्सेना, किरन सक्सेना, शचीन्द्र सक्सेना, अनिल सक्सेना, डा. असित रंजन, रीतेश साहनी, स्कूल की शिक्षिकाएं और छात्रायें भी शामिल हुईं।