UP News: स्थापना दिवस पर बीओबी ने स्कूल में बच्चों को बांटा बैग

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। बैंक ऑफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस पर लंका शाखा द्वारा शनिवार को सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय, नासिरपुर, वाराणसी में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किया। इस मौके पर लंका शाखा के मुख्य प्रबंधक यादवेंद्र मीणा ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव समाज के उत्थान एवं विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

यह भी पढ़ें | 9thAnniversary जनसेवक पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

इसी क्रम में बैंक का यह पहल भी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में कारगर कदम है।  बैग वितरण के साथ बैंक के अधिकारियों ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित भी किया। बैग पाकर कम्पोजिट विद्यालय के बच्चे बेहद खुश नजर आए। विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा उपाध्याय ने बैंक परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। बैग वितरण कार्यक्रम में लंका शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक प्रांजल जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष कुमार, मनबोधन आदि की अहम भूमिका रही।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें