National: केमिकल फैक्ट्री घायलों को घर पहुंचाया जाएं: बिनय यादव
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा मृतको के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि संगारेडडी की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने 40 लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग घायल है। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत पीड़ादायक है। हादसे में मारे गए लोगों के प्रति बिहार सहयोग समिति गहरा दुख प्रकट करती है और ऐसे घटनाएं ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना को देखते हुए हमारे तेलंगाना सरकार की एक करोड़ की राशि की घोषणा से कम से कम उनके परिवार को थोड़ा तो मदद मिलेगी जिनकी जान चली गई। उन्होंने कहा कि बिहार सहयोग समिति तेलंगाना सरकार और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से निवेदन करता है कि घायलों में कुछ लोग बिहार और दूसरे राज्यों से है। उपचार के बाद के है उनको घर तक पहुंचाने में मदद करें।
यह भी पढ़ें | UP News: योगी सरकार ने वॉटरशेड कमेटी का बदला नाम, अब जलागम समिति जल संरक्षण और भूमि प्रबंधन को देगी नई दिशा
![]() |
विज्ञापन |