Mumbai News: मुरलीधर पांडे ने बढ़ाया भायंदर का गौरव, लखनऊ में किए गए सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भायंदर पूर्व निवासी देश के सुप्रसिद्ध हिंदी के साहित्यकार पंडित मुरलीधर पांडेय समेत कुल पांच साहित्यकारों का सम्मान काव्य कला संगम साहित्यिक संस्था की ओर से 'आचार्य रामदेव लाल विभोर स्मृति सम्मान-2025' प्रदान किया गया। सम्मानित होनेवालों में सर्वश्री पंडित मुरलीधर पांडेय, उमेशचंद्र दुबे, बाराबंकी के रामकिशोर तिवारी, महमूदाबाद के अवधेश गुप्त और डॉ. सुषमा सौम्या शामिल रहीं।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. हरिशंकर मिश्र ने कहा कि विभोर जी का कृतित्व का महत्त्वपूर्ण वैशिष्ट्य है कि उन्होनें प्रासंगिक विपुल साहित्य की सर्जना की और लक्षण ग्रंथ भी लिखे। वस्तुतः वे आचार्य कवि की कोटि में आनेवाले मनीषी हैं। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व प्रेरक और मार्ग दर्शक है। मुख्य अतिथि डॉ. राम कठिन सिंह ने कहा कि अप्रतिम साहित्यिक प्रतिभा के धनी रामदेव लाल उच्च कोटि के कवि तो थे ही, साथ ही छंदास के महत्त्व को समझने के लिए जो शोधपूर्ण कार्य किया, वह अद्वितीय है। साहित्यभूषण मधुकर अष्ठाना ने विभोर जी के लिये मुक्तक सुनाया। संस्था के अध्यक्ष डॉ.गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल ' ने कहा कि विभोर जी में कवि और आचार्य का दुर्लभ मणि-कांचन संयोग था।
यह भी पढ़ें | UP News: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान संकाय में संपन्न हुआ वृक्षारोपण
विभोर जी के पुत्र व संस्था महामंत्री राजेश श्रीवास्तव के अलावा मुकेश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव व विकास श्रीवास्तव समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। मुरलीधर पांडे को यह सम्मान मिलने पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, पंडित उमाशंकर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट आर जे मिश्रा, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, डॉ उमेश शुक्ला, प्रोफेसर विजय मिश्रा, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, अभयराज चौबे समेत अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
|