Mumbai News: श्री क्षेत्र गीताम्बिका मंदिर में मनाई गई नाग पंचमी

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। घाटकोपर पश्चिम असल्फा में श्री क्षेत्र गीताम्बिका मंदिर में 38 वी नाग पंचमी और अश्लेषा बाली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, संस्था के अध्यक्ष सुरेश भंडारी, धर्मपाल कोटियान, सुरेश शेट्टी, पूर्व नगरसेविका अश्विनी मते, किरण लांडगे,  बाबू बत्तेली, चंद्रेश दुबे, नंदू  सालूँके उपस्थित थे। मुंबई के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।

9thAnniversary: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें