Mumbai News: प्राध्यापक संघ के कार्यक्रम में सम्मानित हुए डॉ. शलभ

ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस में हुआ दीर्घ सेवा पदक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। त्रिभुवन विश्वविद्यालय दिवस के अवसर पर वीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के प्राध्यापक संघ इकाई समिति द्वारा कैंपस के सभाकक्ष में बीते रविवार को दीर्घ सेवा पदक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार कुशवाहा ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में त्रिभुवन विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) घनश्याम भट्टराई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक संघ के सचिव प्रो. पंत कुमार साह ने और अतिथियों का स्वागत लक्ष्मी कर्ण ने किया।

यह भी पढ़ें | UP News: डबल इंजन सरकार का साथ, विभाग का मार्गदर्शन और अपनी मेहनत से लिख रहे सफलता की कहानी

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि द्वारा भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुए डॉ. (प्रो.) स्वयंभू शलभ को सम्मानित किए जाने के साथ साथ 25 वर्ष सेवावधि पूरा करने वाले शिक्षकों को दीर्घ सेवा पदक और प्रोन्नति तथा नियुक्ति पाने वाले अन्य प्राध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।

डॉ. शलभ ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के भौतिक विज्ञान विभाग में इस सर्वोच्च अकादमिक रैंक को हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं। इससे पूर्व त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू एवं ठाकुर राम बहुमुखी कैम्पस प्राध्यापक संघ, इकाई समिति द्वारा डॉ. शलभ को दीर्घ सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। 

कार्यक्रम में केंद्रीय प्राध्यापक संघ के सदस्य, निमित्त कैंपस प्रमुख, पूर्व कैंपस प्रमुख, सहायक कैंपस प्रमुख, विभागीय प्रमुख, प्राध्यापक संघ के समस्त सदस्यगण, वरीय प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र प्रतिनिधि शामिल थे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें