जौनपुर में सरकारी डॉक्टरों का चमत्कारी कारनामा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दुनिया में सभी आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था को मात देते हुए जौनपुर के सरकारी डॉक्टरों ने एक नई तकनीकी इजात कर ली है। डॉक्टर बिना सैम्पल लिए ही मरीज को टेस्ट रिपोर्ट दे दे रहे हैं। इनकी यह नई इजात एआई आदि तरीकों को भी पीछे छोड़ रही है। डॉक्टरों के इस कारनामे की चर्चा जौनपुर जिले में ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने में होने लगी है। आपको बता दें कि मुंगराबादशाहपुर पीएचसी में एक महिला पहुंची और उसने खून जांच कराने की बात कही। हालांकि थोड़ी देर बाद उसे खून जांच की रिपोर्ट दे दी गई।
यह भी पढ़ें | UP News: अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला शख्स गिरफ्तार
मजे की बात तो यह है कि बिना खून जांच किए ही उसे रिपोर्ट सौंप दी गई जब उसने कर्मचारी से सवाल किया कि खून लिया ही नहीं जांच रिपोर्ट कैसे दे दी तो कर्मचारी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। अब पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। इस मामले में सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। सवाल यह उठता है कि ऐसे न जाने कितने दिनों से चल रहा होगा, भोलेभाले लोगों के साथ इसी तरह का काम चलता रहा होगा। ऐसे डॉक्टरों को केवल निलंबित नहीं बल्कि पूरी तरह से सेवा से बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि ये किसी के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
![]() |
विज्ञापन |