Mumbai News: कृपाशंकर सिंह ने किया सोमा घोष के भक्ति गीत के पोस्टर का विमोचन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने हिंदुस्तानी संगीत की प्रख्यात गायिका पद्मश्री सोमा घोष के आने वाले भजन गीत शिव ही शिव सबके अंदर के पोस्टर का विमोचन किया। इस भक्ति गीत को वाराणसी की गीतकार अंकिता नादान ने लिखा है। वे भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। पद्मश्री सोमा घोष विश्व के प्रख्यात शहनाई वादक रहे बिस्मिल्लाह खान की दत्तक पुत्री हैं। बनारसी संगीत की परंपरा के अनुसार वे चैती, ठुमरी, कजरी, दादरा के अलावा गजल गायकी में भी प्रसिद्ध है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित यह गीत लोगों में आध्यात्मिक शक्ति तथा सनातन के प्रति भक्ति का संचार करेगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लोकगायक आशीष पाठक के पिता का निधन