Jaunpur News: बर्तन फेरी वाले का बेटा बना आईआईटीएन


पहले प्रयास में रचा इतिहास, गोरारी के शिवा ने आईआईटी दिल्ली में पाया स्थान

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है खेतासराय क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी 19 वर्षीय शिवा साहू ने। बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए शिवा ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन्स और जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी दिल्ली में स्थान प्राप्त किया है। शिवा को जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक 6853 तथा ओबीसी श्रेणी में 1421 रैंक प्राप्त हुई है। उनका चयन आईआईटी दिल्ली में केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) पाठ्यक्रम में हुआ है। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों व ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उसका भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्कॉर्पियो की टक्कर से गिरे बाइक सवार, एक को ट्रक ने रौंदा, दूसरा घायल

शिवा के पिता छोटेलाल साहू गांव-गांव घूमकर बर्तन की फेरी करते हैं। उन्होंने बताया कि सीमित आय और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई कभी नहीं रोकी। शिवा शुरू से ही पढ़ाई में तेज था और हर कक्षा में टॉप करता रहा है। शिवा ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा 88% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। हाईस्कूल के बाद वह कोटा (राजस्थान) जाकर जेईई की तैयारी कर रहा था। उसकी प्रारंभिक शिक्षा सेट तुलसी ग्लोबल स्कूल, फुलेस से हुई। बातचीत में शिवा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उसका अगला लक्ष्य सिविल सेवा में चयन पाना है ताकि वह देश सेवा कर सके। शिवा की इस सफलता ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव का मान बढ़ाया है। गोरारी गांव के इतिहास में वह पहला छात्र बना है जिसने आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल, प्रबन्धक दुर्गेश सिंह, संदीप मौर्य, कमलाकांत मौर्य, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, अभिषेक अस्थाना, मनोज कुमार, दीपक कुमार मौर्य आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।


9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट उमाकान्त वर्मा की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें