Jaunpur News: DIOS कार्यालय पर शिक्षणेत्तर संघ ने दिया धरना
11 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों एवं जनपदीय समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर पर आयोजित किया गया। धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया। धरने की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने की। संचालन जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा ने किया। आयोजित धरने के माध्यम से अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा गया।
यह भी पढ़ें | UP News: एसएईएल उत्तर प्रदेश में ₹8,200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड सोलर संयंत्र का करेगा निर्माण
धरने को पंकज कुमार सिंह, अंबर कुमार सिंह, रिंकू सिंह, कोषाध्यक्ष सुधेन्दु सिंह, संदीप सिंह, संतोष सिंह, अशोक हवलदार, श्रीप्रकाश यादव, चंदन सिंह, अजय सिंह, शिवपूजन सिंह, अजय श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। धरने में प्रमुख मांग अहर्ताधारी कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश नगदी कारण, प्रबंध समिति में भागीदारी, बदौलत के उपरांत 22 बाई का लाभ, राज्य कर्मचारियों के बाद चिकित्सा बीमा आदि मांग है। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सितंबर माह में शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया जाएगा। उसके उपरांत प्रदेश स्तर पर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
![]() |
विज्ञापन |