Jaunpur News: चिन्हित अमान्य विद्यालयों को पुलिस बल के साथ बंद करवाने के संदर्भ में हुई बैठक
सोमवार एवं मंगलवार को दो अमान्य विद्यालयों पर लटकेगा ताला: बीईओ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में बीईओ राजेश वैश्य ने एआरपी के साथ बैठक करके सोमवार और मंगलवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र के चिन्हित दो अमान्य विद्यालयों को बंद कर ताला लटकाने के संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिया। बीईओ श्री वैश्य ने शनिवार को बैठक के दौरान ब्लॉक के चारों एआरपी को अवगत कराया कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश के पालन में क्षेत्र में दो अमान्य विद्यालयों को चिन्हित कर लिया गया है। सोमवार और मंगलवार को स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ उक्त विद्यालयों पर पहुंचकर बन्द करवाकर ताला लटका दिया जायेगा। बीईओ ने सभी एआरपी को निर्देश दिया कि विद्यालय बन्द होने के बाद पास के परिषदीय विद्यालयों में दाखिला करवाने के लिए सम्बन्धित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ के साथ लगकर उन्हीं विद्यालयों में इन बच्चों का दाखिला करवाने का देख-रेख करते रहेंगे। बैठक में एआरपी पंकज सिंह, अरविन्द यादव, रणंजय रजक, हारून अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।