Jaunpur News: ज्ञान समागम प्रेम, सुख, दया, भक्ति, विश्वास, गुरु सेवा ते पाइए सदगुरु चरण निवास

गुरु के चरण धोकर 110 लोगों ने लिया गुरु मंत्र

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शीतला धाम चौकियां माता श्री सतगुरु कुटी पर गुरु पूर्णिमा पर पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज ने सीताराम नाम सब कीर्तनकार गुरु पूर्णिमा का पूजन शुरू किया। इस मौके पर सुल्तानपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, जनकपुर, वाराणसी, बदलापुर, जौनपुर से आए शिष्यों ने अपने गुरु पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज का चरण पखारकर ग्रहण किया। अपने माथे पर लगाया और महाराज जी ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया। बारी-बारी से लोगों ने महाराज को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने महाराज जी को साद पहनाकर माल अर्पण किया और शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। वहीं महाराज जी के शिष्य आजमगढ़ से लाल बाबा ने महाराज जी के चरण पखारे और आशीर्वाद लिए। मंच से उन्होंने अपने 110 शिष्यों को कानों में सीताराम नाम का मंत्र देकर उनको तुलसी के कंठी भी दिए। गायक आशीष पाठक ने एक से बढ़कर एक गुरु जी को अपना भक्ति भाव का भजन सुनाया और खूब जयकारे लगाए। इस मौके पर मुंबई से आए भाजपा के अध्यक्ष निरुपम तिवारी ने महाराज जी को विशेष उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीली नदी के तट पर 11,000 पौधों का हुआ रोपण

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें