Jaunpur News: श्रावण मास को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान

पंकज राय  @ नया सवेरा 

मुफ्तीगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा केराकत-जौनपुर मार्ग पर पड़ने वाले डायवर्जन पॉइंट व भीड़भाड़ वाले स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे श्रावण मास में कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। इसी के साथ ही रांग साइड में चलने वाले लोगों व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों का चेकिंग किया गया, जिसमें दो वाहन चालकों को नसे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कृत कार्रवाई करते हुए वाहन को चलान किया गया, व रांग साइड में चलते हुए पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। बाजारवासियों को सूचित करना है कि सड़क पर रांग साइड में ना चले व नशे की हालत में वाहन न चलाएं अन्यथा चेकिंग के दौरान पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप निरीक्षक राजबली यादव, हेड कांस्टेबल जंग बहादुर यादव, महेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुनील पाल मयफोर्स के साथ चेकिंग किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बिजली संकट को लेकर हजारों ग्रामीणों का प्रदर्शन

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें