Jaunpur News: 171.49 लाख की 6 सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास

Jaunpur News: 171.49 लाख की 6 सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित, मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 104.41 लाख की लागत से 4 सड़क परियोजना का एवं चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन में एकमुश्त योजना के अंतर्गत दो संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इन दोनों संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग रु. 67.08 लाख है जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से परमानतपुर में मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से सपना आइस्क्रीम होते हुए रूहट्टा तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 46.52 लाख रुपए, मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से भैंसासुर मंदिर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 15.99 लाख रुपए, नखास में हिचकी चाट की दुकान से चांदनी मैचिंग सेंटर तक व फलवाली गली के सामने से बेनीराम की पुरानी दुकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 26.70 लाख रुपए, नखास वार्ड में विसर्जन घाट से पूर्व सांसद केपी सिंह के मकान से होते हुए अनिल कुमार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत 15.20 लाख रुपए, कनवरिया प्रथम भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत 31.90 लाख रुपए के कनवरीया द्वितीय भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत 35.18 लाख रुपए है। 

यह भी पढ़ें | Lucknow News: किसानों की समृद्धि के बिना नहीं आ सकती खुशहालीः योगी 

शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष कमलेश निषाद, अजय यादव, अजय सिंह, सभासद सतेंद्र सिंह मुन्ना, सिप्पिन सिंह, जय सिंह, चुनमुन सिंह, नंदलाल यादव, सुनील यादव, राजेन्द्र मौर्य, बसन्त प्रजापति, दीपक मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जटाशंकर व शिवकुमार मौर्या मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें