Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर के तत्वाधान में वन महोत्सव अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आलोक दास (असिस्टेंट प्रोफेसर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद स्कूल के छात्रों के द्वारा नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से वृक्ष की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें | UP News: साहित्य परिषद ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर उनके संरक्षण का लिया संकल्प लिया

 इसके बाद मुख्य अतिथि ने वन संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के बारे में सम्बन्धित सभी नियमों का विस्तार से वर्णन करते हुए उसके उपयोगिता के बारे में विद्यालय के सभी छात्रों एवं मौजूद शिक्षकों को अवगत करवाया। मुख्य अतिथि ने छोटे-छोटे पौधे प्रधानाचार्या एवं छात्रों को भेंट किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने भी पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने के लिए छात्रों को शपथ दिलवायी और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के एजुकेशनल डायरेक्टर आलोक यादव के सहयोग के द्वारा यह कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें