Jaunpur News: बुवाई से पूर्व बीजशोधन, भूमिशोधन अवश्य करें किसान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने किसान भाइयों को अवगत कराया कि वर्तमान में खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है। बुवाई से पूर्व बीजशोधन एवं भूमिशोधन अवश्य करें, जिससे पौधों को रोग व्याधियों से बचाया जा सके। जैविक कीटनाशकों एवं बीज शोधन रसायन पर समस्त कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान देय है जबकि रसायनों पर केवल लघु एवं सीमान्त कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। कृषि रक्षा उपकरण तथा बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। अपने नजदीकी कृषि रक्षा इकाई पर जाकर योजना का लाभ उठायें। किसान भाई निजी विक्रेताओं से रसायन क्रय करतें समय पक्की रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं रसायन की अवसान तिथि अवश्य देख लें। रसायन सुरक्षित जगह पर रखें। रसायन बच्चों और पालतू पशु, पक्षियों से दूर रखें। उपयोग में लाये गये रसायन की खाली बोतल, शीशी को तोड़कर मिट्टी में गड्ढा खोदकर ढक दें। रसायन का छिड़काव करते समय बीडी, गुटका तम्बाकू इत्यादि का सेवन कदापि न करें। जिस दिशा की तरफ हवा बह रही हो उस दिशा की तरफ मुंह करके छिड़काव नहीं करें।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें