Jaunpur News: भैंस खरीदने के नाम पर किसान ठगी का शिकार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। करंजाकला प्रयागराज जिले के कैथवल गांव के निवासी विनोद कुमार पांडे ने शनिवार को सरायख्वाजा थाने पर तहरीर दी की उसे मोबाइल पर ऑनलाइन भैंस बिकने वाला विज्ञापन दिखा और भैंस खरीदने के लिए दिए गए नंबर पर जब उसने कॉल किया तो किसी व्यक्ति ने उसे भैंस की अनुमानित कीमत 2 लाख 15 हजार बताई और बिकाऊ भैंस को खरीदने के लिए जौनपुर आने की बात कही, इसके बाद वह शाम करीब 7 बजे जौनपुर के मडियाहू मार्ग पर स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंचकर मोबाइल नंबर पर दुबारा संपर्क किया तो 3 अज्ञात व्यक्ति चार पहिया वाहन से उसे मिले और अपनी कर में बैठा लिया शाम करीब 8 बजे उसे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छुंछा जलालपुर गांव में सुनसान वाली जगह पर लेकर पहुंचे जहां पर चार अन्य लड़के पहले से मौजूद थे। इसके बाद गाड़ी के अंदर सवार एक व्यक्ति ने कहा कि भैंस तभी दिखाई जाएगी जब आप बताई गई रकम को जमा करेंगे लोगों की बातों में आकर विनोद करीब ₹2 लाख रूपए उन्हें कैश दे दी। इसके बाद उसे मौके पर मौजूद सभी व्यक्ति ने वही थोड़ी देर इंतजार करने की बात कह कर वहां से कहीं चले गए काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसे कुछ पता नहीं चल सका तो उसे आभास हुआ कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो गई है और वह ठगी का शिकार हो गया इसके बाद उसने घटना की जानकारी सरायख्वाजा थाने पर तहरीर दी। विनय प्रकाश सिंह ने बताया की पीड़ित के तहरीर पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को केस पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्यवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान, डीयू में मिला प्रवेश, गांव में खुशी