Jaunpur News: लगातार बारिश से खेतासराय में ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था
24 घण्टे बाद भी आंख-मिचौली करती रही विद्युत आपूर्ति
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सबसे ज़्यादा असर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा जो लगातार 24 घण्टे तक पूरी तरह ठप रही। नगर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बिजली न रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल-इंटरनेट, पानी की मोटर, स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई और दुकानें सब ठप हो गईं। 24 घंटे बाद जब बिजली आयी तो राहत की उम्मीद जगी लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक न सकी। पूरे दिन भर बिजली आंख मिचौली खेलती रही जिससे लोग परेशान होते रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हमारा लक्ष्य समाज में जागरूकता लाना है: विनय जायसवाल
कभी 5 मिनट रहती तो कभी अचानक कट जाती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग की ओर से न कोई स्पष्ट सूचना दी जा रही है और न ही समस्या का स्थायी समाधान किया गया है। नगर के व्यापारी, छात्र और गृहणियां खासा प्रभावित हैं। उनका कहना है कि बारिश एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन विभाग को पहले से तैयार रहना चाहिए था। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है जहां न वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत हैं और न ही विभाग की टीम समय से पहुंच रही है। इससे बिजली विभाग के जेई संजय प्रजापति ने बताया कि मेन लाइन ब्रेक होने कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी और बारिश के चलते जगह-जगह खम्भा और तार टूट गये थे जिसको ठीक कर दिया गया है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |