Jaunpur News: जनपदस्तरीय तलवारबाजी, कुश्ती एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित

तलवारबाजों के गुरू लालजी निषाद को किया गया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपदस्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका तलवारबाजी प्रतियोगिता, जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता एवं सब-जूनियर एवं जूनियर बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील यादव प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला ने किया जहां विशिष्ट अतिथि मनीष पाल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जहां लालजी निषाद सचिव जिला तलवारबाजी संघ जौनपुर उपस्थित थे। इसके बाद चन्दन सिंह क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के साथ ही तलवारबाजी संघ के सचिव को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत है-

तलवारबाजी- जूनियर बालक वर्ग- फायल इवेन्ट- दिव्यांश प्रथम, आदित्य पाल द्वितीय, रूद्र प्रताप यदुवंशी, आयुष संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। ई0पी0 इवेन्ट- विपिन पाण्डेय प्रथम, रौनक निषाद द्वितीय, हर्षित प्रजापति, अनुराग यादव संयुक्त रूप से तृतीय। सैबर इवेन्ट- अर्पित प्रथम, अभि यादव द्वितीय, आदर्श यादव, अम्बरीष यादव संयुक्त रूप से तृतीय। तलवारबाजी जूनियर बालिका वर्ग- फायल इवेन्ट- दिव्यांशी प्रथम, आराध्या यादव द्वितीय, करिश्मा, नैन्सी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। ई0पी0 इवेन्ट- निधि यादव प्रथम, रोशनी बिन्द द्वितीय, खुशी, निशू संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। सैबर इवेन्ट- खुशबू यादव प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, शिवांगी बिन्द, बिन्दु संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। आॅफिशियल के रूप में राजकुमार यादव, अजय यादव, सुजीत यादव सति अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील

कुश्ती बालक जूनियर वर्ग- 57 किग्रा भार वर्ग में- प्रिन्स यादव प्रथम, शालू यादव द्वितीय, प्रिन्स पाल, विश्वास यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 61 किग्रा0 भार वर्ग में- हिमान्शु यादव प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय, आर्यन, अंकित यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 65 किग्रा0 भार वर्ग में- सलमान प्रथम, अनुराग यादव द्वितीय, आयुष प्रथम, आयुष द्वितीय संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 70 किग्रा0 भार वर्ग में- गौरव यादव प्रथम, कौशल यादव द्वितीय, सनम, सूरज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 74 किग्रा0 भार वर्ग में- अकबर अली प्रथम, अंश मौर्या द्वितीय, सौरभ पाल, आकाश यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 79 किग्रा0 भार वर्ग में- करन प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, सचिन, अंश यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 86 किग्रा0 भार वर्ग में- आदेश यादव प्रथम, अभिनव द्वितीय, आकाश सोनकर, किशन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 92 किग्रा0 भार वर्ग में- अभिषेक यादव प्रथम, दक्ष यादव द्वितीय, अमन यादव, संगम यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 97 किग्रा0 भार वर्ग में- प्रियांशु सरोज प्रथम, प्रांकुल यादव द्वितीय, पवन यादव, अवनीश यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 125 किग्रा0 भार वर्ग में- प्रदीप यादव प्रथम, समरजीत द्वितीय, शिवा यादव, सूर्यांश संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। आॅफिशियल के रूप में अशोक सोनकर, विनोद यादव आदि उपस्थित थे।

बाॅक्सिंग सब- जूनियर बालक वर्ग- 30 से 33 किग्रा0 भार वर्ग में- प्रांजल यादव प्रथम, धोनी यादव द्वितीय, प्रीतम यादव, प्रिन्स सोनकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 33 से 35 किग्रा0 भार वर्ग में- प्रतीक यादव प्रथम, हैप्पी भारती द्वितीय, अनीश, अक्षत विश्वकर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 35 से 37 किग्रा0 भार वर्ग में- अनुज यादव प्रथम, समीर द्वितीय, राहुबली यादव, आदित्य विश्वकर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 37 से 40 किग्रा0 भार वर्ग में- साजन प्रथम, अंकुर द्वितीय, आरूष, राज यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। बाॅक्सिंग जूनियर बालक वर्ग- 44 से 46 किग्रा0 भार वर्ग में- अमित प्रथम, आर्यन द्वितीय, प्रियान्शु, शौर्य प्रताप संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 46 से 48 किग्रा0 भार वर्ग में- अंश यादव प्रथम, जय प्रकाश द्वितीय, प्रियम मिश्रा, सत्यम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 48 से 50 किग्रा0 भार वर्ग में- सलमान प्रथम, आदित्य द्वितीय, कार्तिक यादव, विराट शर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 57 से 60 किग्रा0 भार वर्ग में- प्रियान्शु कुशवाहा प्रथम, शशिकान्त द्वितीय, आयुष सिंह, आर्यन यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 60 से 63 किग्रा0 भार वर्ग में- विपिन यादव प्रथम, हर्षित बरनवाल द्वितीय, लकी यादव, प्रिन्स यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 66 से 70 किग्रा0 भार वर्ग में- अनुराग प्रजापति प्रथम, शिखर वर्मा द्वितीय, आक्षेन्द्र, दक्ष यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

9thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें