Jaunpur News: गोमती में मिला युवक का शव
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर कला गांव के पास गोमती नदी में मंगलवार की सुबह 10 बजे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दो दिन पूर्व सद्भावना पुल के नीचे विसर्जन घाट पर नहाते समय दो युवक डूब गए थे। एक युवक का शव अगले दिन मियांपुर घाट पर मिला था जबकि दूसरे युवक का शव दो दिन बाद समोपुर कला गांव में नदी के किनारे मिला है। बता दें कि बक्सा थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी गांव निवासी भोलानाथ के 24 वर्षीय पुत्र साहबलाल रविवार को अपने साथी 22 वर्षीय गोविंदा पुत्र विनोद कुमार के साथ सद्भावना पुल के पास गोमती में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान दोनों युवक नदी में डूब गए। शव मिलने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां के कुंड का सुरक्षा रेलिंग पार करना युवक को पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान
![]() |
विज्ञापन |