Jaunpur News: देश के भविष्य होते हैं बच्चे : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह
टीडी इंटर कॉलेज में नि:शुल्क पुस्तक वितरण का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी इंटर कॉलेज में कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह के हाथों से किया गया। पुस्तक वितरण के उपरांत उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, इनके साथ सभी शिक्षक अपनी मेहनत से तराश रहे हैं, निश्चित रूप से यही छात्र-छात्राएं आने वाले समय में आईएएस, आईपीएस बनकर देश की सेवा करेंगे।
प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय में बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आयेगा। अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय का पूरा स्टाफ प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह, अम्बर सिंह, कपिल देव, रमेश चंद, मनोज कुमार, राजेश सिंह, श्रीमती मंजू, सरिता, नम्रता सिंह, श्वेता सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news