Mumbai News: बीएमसी शिक्षक अखिलेश मौर्य का सेवानिवृत सम्मान समारोह संपन्न

Mumbai News BMC teacher Akhilesh Maurya's retirement felicitation ceremony concluded

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के  शिक्षक अखिलेश कुमार राजनाथ मौर्य का सेवा संपूर्ति सम्मान स्कूल परिवार की ओर से मोतीलाल नगर मनपा शाला सभागृह, गोरेगांव पश्चिम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सभागृह में मौर्य के पत्नीसह प्रवेश करते समय पूनम यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने की। सम्मानित अतिथियों के रूप में अधीक्षिका निशा यादव, शिक्षक नेता नरेंद्र बहादुर सिंह व भाजपा नेता योगेंद्र सिंह , शिक्षक नेता के पी चौहान, वरिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र , तुलसीमानस हाईस्कूल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक रामआसरे यादव व रामकुँवर यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक चौहर्या शुक्ल, एम टी एन एल से सेवानिवृत्त कन्हैया मौर्य व रामबली मौर्य, महापौर पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका प्रभजीत बेदी कौर , मोतीलाल नगर हिंदी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश के नेताम उपस्थित रहे। प्रमुख वक्ताओं में साहित्यकार रामसिंह, बिजेंद्र सिंह, महापौर पुरस्कृत पूर्व वरिष्ठ शिक्षक सुनील सिंह, कवि व शिक्षक चंद्रकांत पाण्डेय, बहू डॉ अंगिता मौर्य ने अपने विचार रखे। शिक्षिका जयश्री लेकुरे ने अपने गाए गीतों से लोगों का मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: नवकुंभ द्वारा साप्ताहिक कवि सम्मेलन संपन्न 

अधीक्षिका निशा यादव ने अखिलेश कुमार मौर्य की शैक्षणिक कार्य की सराहना करते हुए बताया कि मौर्य सरल , कर्मठ, अपने कर्तव्य के साथ निष्ठावान होते हुए  विज्ञान में परास्नातक होने से विज्ञान, गणित के साथ, शिष्यवृत्ति  के छात्रों का मार्गदर्शन करते रहे तथा करोना के दौरान ऑनलाइन चल रही क्लास में बच्चों को भूगोल विषय को भी बखूबी व सरल तरीके से  पढ़ाया। महापौर पुरस्कृत व पूर्व प्राधानाध्यापक ईश्वरदेव पाल द्वारा स्वलिखित मानपत्र का वाचन अमरदेव यादव ने किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन महापौर पुरस्कृत वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह ने किया।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में  विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षाविद, सेवानिवृत्त शिक्षक, उनके परिजन व रिश्तेदार , स्कूल स्टॉफ अरुण दुबे, प्रेमचंद्र सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, चेतना लिल्हारे, सोमाली यादव, अय्यूब शेख,पूर्व वरिष्ठ खेल शिक्षिका दीप्ति राउत, चालधनी राजेंद्र यादव व स्कूल के बच्चे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें