Jaunpur News: भाजपा नेता ने किया वृक्षारोपण

Jaunpur News BJP leader planted trees

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बेलगहन में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने 'एक वृक्ष मां के नाम' कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया। ग्राम सभा के भाजपा कार्यकर्ता आदेश सिंह के आवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज वृक्ष का होना जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे वर्षा होगी, तापमान में कमी आयेगी और लोगों का जीवन स्तर में भी परिवर्तन आयेगा, इसलिए सभी लोग धरा को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक बृक्ष लगाएं तथा उन्होंने वहां पर स्वयं बृक्ष का रोपण कर इस दिशा में कदम उठाए। इस अवसर पर भाजपा नेता पं. राज कृष्ण शर्मा, आदेश सिंह, अर्जुन सिंह, कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह, संतोष शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें