Azamgarh News: क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाले अन्तराज्यीय 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार
फ्राड करके खरीदे गए मोबाइल समेत कई कीमती सामान बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
दुकानों पर चोरी के मोबाइल बेचने के फिराक में थे अपराधी
उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा मय हमराह को मुखबिर द्वारा बताया गया कि बाजार में कुछ लोग मोबाइल की दुकानों पर घूम-घूमकर चोरी के नये मोबाइल सस्ते दामों में बेचने के लिए अच्छे ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर अभियुक्त अंजेश सरोज पुत्र रामबचन पासवान ग्राम रसूलपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष, आदित्य सिंह पुत्र अजय सिंह ग्राम जमीन भीख बड़हलगंज थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष, दीपक पुत्र हरेन्द्र ग्राम हाफिजपुर चट्टी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष को समय 20.45 बजे प्राइवेट बस अड्डा से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा कब्जे से 2 अदद नए मोबाईल फोन, व 05 अदद पुराने मोबाईल फोन, 7 अदद बैंक क्रेडिट कार्ट, डेबिट कार्ड, 3 अदद भिन्न भिन्न बैंको के चेक व 2500 रुपया बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 298/25 धारा 317(2), 318(4), 319(2), 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
26 मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमारा एक अन्य साथी क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने के लिए डिटेल प्राप्त करने गाजियाबाद दिल्ली की तरफ गया है, जिस पर दिल्ली में पूर्व से मामूर द्वितीय टीम को उक्त सूचना से अवगत कराया गया जिसके उपरान्त दूसरी टीम द्वारा 1 जुलाई 2025 को उ.नि. सौरभ त्रिपाठी मय हमराह व हे.कां. ओमप्रकाश जायसवाल साइबर सेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर बताये गये अभियुक्त नायाब अनवर पुत्र कुद्दूस निवासी दानापुर थाना दानापुर जनपद पटना बिहार उम्र 25 वर्ष, संयम जैन पुत्र प्रमोद जैन निवासी एस 115116 द्वितीय फ्लोर परमपुरी उत्तम नगर डीके मोहन गार्डेन दिल्ली उम्र 32 वर्ष को दिल्ली से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 3 अदद पुराने मोबाइल व 23 अदद सीलशुदा नए मोबाइल, कुल 7 डेबिट, क्रेडिट, वीजा, गेम कार्ड, कुल 1250 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद किया गया।
क्रेडिट कार्ड के नाम पर करते हैं ठगी
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ ने बताया गया कि उनके द्वारा संगठित रूप से टीम बनाकर लोगों को काल करके अपने आप को क्रेडिट कार्ड का अधिकारी कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड के रिनुअल कराने, बन्द कराने, लिमिट बढ़ाने, रिवार्ड प्वाइंट को कैश करने के नाम पर धोखा देकर कार्ड की डिटेल एवं ओटीपी प्राप्त करके अलग-अलग दुकानों से नया मोबाइल खरीदकर उसका क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं। उसके बाद हम लोग मोबाइलों को सस्ते दामों में बाजार में बेचकर उससे नगद प्राप्त कर मुनाफा कमाते हैं जिसके लिए कभी कभी हम लोग अलग-अलग होकर दुकानों पर जाते हैं। कभी-कभी कार में सवार होकर एकसाथ जाकर भी ये काम करते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डॉ. सत्य प्रकाश सिंह का प्रधानाचार्य के पद पर दो वर्ष पूर्ण
विज्ञापन |