Jaunpur News: रास्ता पूछा बाइक पर बैठाया और बैग लेकर हुआ फरार

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को पॉलिटेक्निक चौराहे से बाइक पर बैठाकर मड़ियाहूं में बाइक में तेल न होने का बहाना बनाकर बाइक से उतारा और अवर अभियंता लघु सिंचाई का बैग लेकर फरार हो गया। चुनार थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी बृजेश कुमार सिंह जो मड़ियाहूं विकासखंड में अवर अभियंता लघु सिंचाई के पद पर कार्यरत थे। इनका स्थानांतरण प्रयागराज हो जाने से 19 जुलाई को जौनपुर पॉलिटेक्निक चौराहे पर मिर्जापुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार वहां पहुंचा और औराई का रास्ता पूछा। बृजेश कुमार सिंह ने उसे रास्ता बताया। उसने पूछा कि अंकल आपको कहां जाना है तो उन्होंने बताया कि हमको मिर्जापुर जाना है। 

उसने औराई तक बाइक से चलने की बात कही और उसके झांसे में आकर बृजेश उसकी बाइक पर बैठ गए। मड़ियाहूं बाईपास पर बाइक चालक ने गाड़ी में पेट्रोल न होने का बहाना बताया और उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया। जैसे ही वह नीचे उतरे बाइक सवार ने अपना बैग गिरा दिया। जैसे ही वह बैग उठाने लगे बाइक सवार बदमाश उनकी बैग छीनकर फरार हो गया। बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक उनकी बैग में उनकी सर्विस बुक, डाटा डीलिटिंग मानव संपदा एवं निजी डायरी व अन्य अभिलेख थे। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा नहीं लिखा। पीड़ित द्वारा यूपी कॉक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है।

9thAnniversary: तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर प्रबंधक- राघवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्रबंधक  समिति- प्रो. श्री प्रकाश सिंह प्राचार्य प्रो. ​राम आसरे सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें